CID Officer Kaise Bane? सीआईडी ऑफिसर कैसे बनें हर किसी का अपने फ्यूचर के लिए अलग-अलग सपना होता है. कई युवा पुलिस फोर्स ज्वाइन करके अपने देश और अपने राज्य के विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं. जिनमें कई लोग सीआईडी जैसे डिटेक्टिव एजेंसी का हिस्सा बनकर क्राइम को रोकने में महत्वपूर्ण हिस्सा बनना चाहते हैं.
सीआईडी भारत की एक गुप्त जांच एजेंसी है, जो कि बहुत ही संवेदनशील और संगीन अपराधों का गुप्त रूप से इन्वेस्टिगेशन करते हैं. जैसे कि मर्डर डकैती रेप आदि जैसे क्राइम का जब पुलिस सही अपराधी और सुराग नहीं ढूंढ पाती है, तब CID Officer के द्वारा गुप्त रूप से इन्वेस्टिगेशन किया जाता है.
सीआईडी भी पुलिस संगठन का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह एक गुप्त एजेंसी है. CID Officer में किसी भी क्राईम का इन्वेस्टिगेशन करने और बेहतर तरीके से अपराधी का खोज करने का गुण मौजूद होता है.
अगर आप भी भारत की पॉपुलर और प्रमुख इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट में ऑफिसर के रूप में ज्वाइन करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें. इस पोस्ट में नीचे CID Officer बनने के लिए क्या प्रोसेस है, सीआईडी जांच एजेंसी में शामिल होने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इसमें शामिल होने के लिए क्या गुण होने चाहिए यह सभी जानकारी इस लेख में विस्तृत रूप से मिलेगी.
CID Officer Kaise Bane
भारत में सीआईडी का गठन ब्रिटिश सरकार के द्वारा किया गया था. जिस कठिन अपराध का इन्वेस्टिगेशन पुलिस फोर्स नहीं कर पाती है, सही अपराधियों को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हो पाती है, उस अपराध का जांच CID Officer के द्वारा कराया जाता है.

सीआईडी में अगर कांस्टेबल का पोस्ट ज्वाइन करना चाहते हैं, तो उसके लिए टेंथ के बाद 12वीं पास करना जरूरी है. 12वीं पास करने के बाद यूपीएससी के द्वारा आयोजित होने वाला सिविल सर्विसेज एक्जाम पास करके सीआईडी में कांस्टेबल का पद प्राप्त कर सकते हैं.
अगर CID Officer के पद पर ज्वाइन करना चाहते हैं तो उसके लिए 12वीं के बाद सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करना पड़ता है.
ग्रेजुएशन के बाद CID Officer बनने के लिए यूपीएससी एग्जाम देने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यूपीएससी के सिविल सर्विसेज एग्जाम में 3 चरणों में एग्जाम होता है.
पहले चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट होता है. यह दोनों एग्जाम पास करने के बाद कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है. अगर इंटरव्यू एग्जाम में पास कर जाते हैं, तो CID Officer के लिए चयनित किए जाते हैं.
वैसे सीआईडी ज्वाइन करने के लिए दूसरा तरीका भी हैं. पुलिस फोर्स में ज्वाइन करके कर सकते हैं. पुलिस फोर्स में कुछ दिन इमानदारी से और पूरी निष्ठा से कार्य करते हैं तो सीआईडी में ज्वाइन कर सकते हैं.
सीआईडी का फुल फॉर्म
सीआईडी का फुल फॉर्म crime investigation department होता है. इसको हिंदी में अपराध जांच विभाग के नाम से जाना जाता है. क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट एक राज्य स्तरीय जांच एजेंसी है,
जो कि केवल राज्य स्तर पर ही किसी भी तरह के अपराधिक मामले का इन्वेस्टिगेशन कर सकते हैं. सीआईडी का संचालन किसी भी राज्य की राज्य सरकार और हाईकोर्ट के द्वारा किया जाता है.
CID Officer के लिए योग्यता
किसी भी राज्य में संवेदनशील और जटिल क्राइम का जांच करने के लिए क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट को हायर किया जाता है.
सीआईडी में जो भी ऑफिसर या कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल होते हैं वह शारीरिक रूप से फिट होने चाहिए. हर कैंडिडेट में कुछ जरूरी योग्यता होती है तभी यूपीएससी का एग्जाम देकर CID Officer बन सकते हैं.
1. शैक्षिक योग्यता
- टेंथ के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास करें.
- 12वीं के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है.
- ग्रेजुएशन किसी भी विषय से कर सकते हैं.
- कैंडिडेट भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
- कैंडिडेट अविवाहित होना चाहिए.
2. उम्र सीमा
- अगर किसी जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट एग्जाम देना चाहते हैं तो उनका उम्र 20 वर्ष से 27 वर्ष रहना चाहिए.
- ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट का उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष होना आवश्यक है.
- एससी एसटी कैंडिडेट के लिए उम्र सीमा 20 वर्ष से 32 वर्ष आवश्यक है.
3. शारीरिक योग्यता
- पुरुष कैंडिडेट का हाइट लगभग 165 सेंटीमीटर.
- महिला कैंडिडेट के लिए हाइट लगभग 150 सेंटीमीटर.
- छाती 76 सेंटीमीटर होना चाहिए.
- अपराध जांच विभाग में शामिल होने के लिए कैंडिडेट का आंख की दृष्टि का भी जांच किया जाता है.
- उनकी आंखे तेज होनी चाहिए.
- यादाश्त तेज होना चाहिए तभी उन्हें सीआईडी में शामिल किया जा सकता है.
- आंखों की रोशनी 6/6 जरूरी है.
सीआईडी का गठन
जब भारत ब्रिटिश सरकार के अधीन था उसी समय सीआईडी का गठन किया गया था. पुलिस आयोग के विशेष सिफारिश पर ब्रिटिश सरकार के द्वारा 1902 में सीआईडी का स्थापना किया गया था. सीआईडी का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में है.
सीआईडी ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया
यूपीएससी के द्वारा आयोजित होने वाले सिविल सर्विसेज एग्जाम को पास करने के बाद CID Officer का पद प्राप्त करते हैं. जब एग्जाम पास कर लेते हैं तो सीआईडी में ऑफिसर के पोस्ट पर ज्वाइन करते हैं.
दूसरा तरीका यह है कि पुलिस में या पैरामिलिट्री फोर्स में ज्वाइन करते हैं. उसके बाद अगर सही तरीके से ईमानदारी के साथ अपना कार्य करते हैं तो उनके परफॉर्मेंस के अनुसार सीआईडी विंग में शामिल किया जाता है.
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम तीन चरणों में कंप्लीट किया जाता है.
1. लिखित परीक्षा
रिटेन एग्जाम में दो पेपर होते हैं. हर एक पेपर के लिए 2 घंटे का समय मिलता है. एक पेपर 200 अंकों का रहता है.
रिटेन एग्जाम के पहले पेपर में सामान्य बुद्धि, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, और अंग्रेजी का बेहतर जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इसी सब्जेक्ट से संबंधित क्वेश्चन पहले पेपर में पूछे जाते हैं.
दूसरा पेपर 200 अंक का होता है जिसमें अंग्रेजी भाषा और उसकी समझ और मात्रात्मक योग्यता सब्जेक्ट होता है. रिटेन एग्जाम में नेगेटिव क्वेश्चन भी रहता है.
2. फिजिकल टेस्ट
रिटेन एग्जाम पास करने के बाद कैंडिडेट को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. फिजिकल टेस्ट में कैंडिडेट के शारीरिक क्षमता का परीक्षा होता है. जिसमें उनका हाइट, आंखों की दृष्टि, सीना और मानसिक क्षमता का अच्छे तरीके से परीक्षण किया जाता है.
3. इंटरव्यू
फिजिकल टेस्ट में सफल हुए अभ्यर्थी को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में कैंडिडेट के बुद्धि और सूझबूझ का परीक्षण किया जाता है. इंटरव्यू एग्जाम 100 अंक का होता है.
इंटरव्यू में जीके, रीजनिंग आदि से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं. इस एग्जाम को अगर कैंडिडेट पास कर जाते हैं, तो सीआईडी अधिकारी के लिए उन्हें चयनित किया जाता है.
सीआईडी ऑफिसर की सैलरी
क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट में कई पोस्ट होते हैं जिनमें कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल से लेकर एसपी, डीएसपी, आईजीपी आदि होते हैं. इसमें हर एक अधिकारी का उनके रैंक के अनुसार सैलरी मिलता है. वैसे पहले ज्वाइन करने के बाद सैलरी कम ही मिलता हैं.
लेकिन जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है वैसे उनके सैलरी में भी बढ़ोतरी होता है. सीआईडी ऑफिसर को सैलरी के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं भी सरकार के तरफ से मिलती है.
- ट्रैवल एलाउंस
- आवास
- महंगाई भत्ता
- फ्री बिजली बिल
- फ्री टेलिफोन
CID Officer का कार्य
भारत के पुलिस बल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट है. सीआईडी के हर एक अधिकारी और कर्मचारी का नेतृत्व एडीशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस करते हैं.
यह एक राज्यस्तरीय जांच एजेंसी है जिसके द्वारा किसी भी तरह के क्राइम का बहुत ही बेहतर तरीके से इन्वेस्टीगेशन किया जाता है. चोरी, हत्या, अपहरण, रेप आदि जैसे संगीन अपराधों का अपराधी का किसी भी तरह का सुराग जब पुलिस के द्वारा नहीं मिल पाती है, तो CID Officer के द्वारा गुप्त जांच किया जाता है.
जो भी इन्वेस्टिगेशन करते है, वह पूरे सबूत के साथ और पूरी जानकारी के साथ इकट्ठा करते हैं. इसमें जो भी सदस्य होते हैं उनका कोई खास यूनिफार्म नहीं होता है.
वह हमेशा सिविल ड्रेस में ही किसी भी क्राइम का जांच करने जाते हैं. CID Officer को डिटेक्टिव के नाम से भी जाना जाता है. सीआईडी किसी भी राज्य के राज्य सरकार के द्वारा या हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही किसी क्राइम का इन्वेस्टिगेशन किया जाता है.
FAQ
CID Officer बनने के लिए कितनी बार एग्जाम दे सकते हैं.
यूपीएससी का एग्जाम जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट चार बार दे सकते हैं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार 7 बार और एससी एसटी के उम्मीदवार के लिए कोई लिमिट नहीं है.
सीआईडी में कौन कौन से पोस्ट होते हैं
- कांस्टेबल
- हेड कांस्टेबल
- सब इंस्पेक्टर
- इंस्पेक्टर
- DSP
- SP
- DIG
- IGP
- ADGP
क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट में कौन-कौन ब्रांच होता हैं
सीआईडी में क्राइम का इन्वेस्टिगेशन करने के लिए अलग-अलग ब्रांच बनाया गया है जिसके अंतर्गत आतंकवाद, धोखाधड़ी, जाली नोटों से संबंधित इन्वेस्टिगेशन किया जाता है.
- डॉग स्क्वायड
- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग
- सीबीसीआईडी
- टूरिज्म ह्यूमन राइट डिपार्टमेंट
- मिसिंग पर्सन सेल
- फिंगरप्रिंट ब्यूरो
- एंटी नारकोटिक्स सेल
- बैंक फ्रॉड
- एंटी टूरिज्म विंग
इसे भी पढ़ें
- सब इंस्पेक्टर कैसे बनें
- सीएससी क्या हैं
- एनसीबी का फुल फॉम क्या होता हैं
- सीबीआई का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- सीआईडी का फुल फॉम क्या होता हैं
सारांश
CID Officer Kaise Bane क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट में शामिल होने के लिए कैंडिडेट में तेज दिमाग तेज दृष्टि होना जरूरी है. क्योंकि किसी भी क्राइम का बेहतर से बेहतर इन्वेस्टिगेशन किया जाता है.
इस लेख में सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या प्रोसेस है, क्या योग्यता होनी चाहिए, CID Officer का क्या कार्य होता है से संबंधित जानकारी दी गई है. अगर इस जानकारी से जुड़ी किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।