राइटर कैसे बने, 12+ तरीकें, लेखक का करियर स्‍कोप व सैलरी

Writer Kaise Bane राइटर कैसे बने वर्तमान समय में राइटिंग के क्षेत्र में भी लोग अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि राइटर के लिए महत्वपूर्ण गुण क्‍या होना चाहिए.एक Writer के रूप में मसहूर होने के लिए क्‍या आवश्‍यक हैं इसके बारे में जानना जरूरी है. पहले एक समय था जब केवल अखबार में ही लोग लिखने का अधिकतर काम करते थे. 

लेकिन इंटरनेट का ज्यादा उपयोग होने के कारण आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अनेक प्रकार की कहानियां लेख तथा और भी कई प्रकार के अन्य कॉन्टेंट को लिखा जा रहा है, जिससे एक लेखक की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है.

यदि आप Writer बनना चाहते हैं तो उसके लिए किन महत्वपूर्ण बातों को जानना चाहिए उसके बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है, जिसको पढ़ने के बाद लेखक बनने के लिए जो भी जरूरी टिप्स एंड ट्रिक है उसको आप आसानी से सीख पाएंगे. डांस कैसे सीखें

Writer Kaise Bane

राइटर शब्द का मतलब हिंदी में लेखक होता है. लेखक का मतलब होता है अपने विचारों को अपने शब्दों को एक लेख के रूप में लिखकर प्रस्तुत करना. वैसे लोग जो अपने विचार में आए हुए शब्दों को किसी कॉपी पर या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लिखते हैं जिससे समाज के लोग पढ़ कर के लाभान्वित होते हैं उसे ही लेखक कहते हैं. 

Writer बनने के लिए किसी भी कोर्स या डिग्री की जरूरत नहीं है बल्कि जिस भाषा में लिखे उस भाषा पर आपका पकड़ मजबूत हो, उस भाषा के विभिन्न शैलियों तकनीकों का अच्छे तरीके से उपयोग करके लोगों के सामने रखें, ताकि लोग उस लेख या कहानी को पढ़कर पाठक आकर्षित हो.

Writer Kaise Bane

लेखक बनने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास शब्दों का कितना बेहतर जानकारी है, भाषा का ज्ञान कैसा है. लिखने का काम अलग-अलग हर भाषाओं में किया जा सकता है.

इसलिए जिस भाषा में भी आप राइटिंग का काम करना चाहते हैं, उस भाषा में सबसे पहले बेहतर जानकारी प्राप्त करना जरूरी है. इसके साथ साथ कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारी है जिसको आपको जरूर सीखना चाहिए जिसके बारे में नीचे बताया गया है.

लेखक बनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

लेखक के रूप में कैरियर बनाने का एक बेहतर मौका वर्तमान समय में लोगों के पास है. क्योंकि वर्तमान तथा आने वाले भविष्य में भी लेखक के रूप में बेहतर भविष्य की कल्पना की जा सकती है. क्योंकि आने वाले समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म और भी ज्यादा आगे बढ़ने वाला है.

शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ कर के ही कई प्रकार के लेखों साहित्यिक समाचार इत्यादि को पढ़ेंगे, इसलिए इस क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा करियर ग्रोथ है.

इसलिए यदि आप Writer बनना चाहते हैं तो इस लेख को नीचे तक पढ़ें ताकि आपको लेखक बनने के लिए जो भी जरूरी जानकारी है उसको आसानी से प्राप्त कर सकें. 

एक लेखक के अंदर कुछ नया लिखने का हुनर होना चाहिए अपने लेखनी से समाज में बदलाव करने का जज्बा होना चाहिए. लेकिन एक अच्छा लेखक बनने के लिए कुछ विशेष जानकारी और गुण होना जरूरी है.

1. विषय का चुनाव करें

एक Writer बनने के लिए सबसे जरूरी है कि किसी एक क्षेत्र एक विषय का चुनाव करें. आप किस क्षेत्र में बेहतर जानकारी रखते हैं उसी के बारे में लिखना शुरू करें.

आप क्या लिखना चाहते हैं इसको पहले तय करेंगे तो जिस क्षेत्र में भी लिखना शुरू करेंगे उसमें बहुत ही बेहतर राइटर बन सकते हैं. जैसे की कहानी, उपन्यास, कविता, निबंध, न्यूज़, रोमांटिक स्टोरी, हॉरर स्टोरी आदि.

2. भाषा पर पकड़ मजबूत

एक Writer में सबसे बेहतर उसकी भाषा होती है. वह जिस भाषा में लिखते हैं उस भाषा की हर एक शैली की जानकारी होनी चाहिए, ताकि वह जिस भाषा में लिखें उसे पाठक अच्छे तरीके से समझ सके.

हिंदी इंग्लिश या किसी भी अन्य भाषा में लिखते हैं, तो उसका शब्दावली, भाषा व्याकरण, बुनियादी सिद्धांत आदि सही तरीके से होना चाहिए. क्योंकि अगर भाषा ही सही नहीं रहेगा तो उसे लोग पढ़ना ही पसंद नहीं करेंगे.

3. किताबें पढ़ें

दुनिया में कितने महान Writer हैं जिनके लिखे हुए आर्टिकल को लोग ज्‍यादा पढ़ना पसंद करते हैं. अगर आप भी एक बेहतर लेखक बनना चाहते हैं, तो पहले अन्य राइटर के द्वारा लिखा हुआ लेख जरूर पढ़ें.

लोग किस तरह से कहानी लेख उपन्यास आदि लिखते हैं, उनके लिखने का क्या तरीका है, कहां किस तरह का शब्द का प्रयोग करते हैं, उसको पहले बेहतर तरीके से समझें.

जितना दूसरों के द्वारा लिखे हुए कंटेंट को पढ़ेंगे उतना ही आपके अंदर उच्च गुणवत्ता उत्पन्न होगी. इसके बाद आप जो भी लिखेंगे उसको अलग तरीके से एक यूनिक लेख लिख सकेंगे.

4. हर रोज लिखें

एक Writer को बेहतर तरीके से लिखने के लिए हर रोज अभ्यास जरूरी है. हर रोज उसे लिखना आवश्यक है. हर रोज लिखते रहने की वजह से उसे अपने कंटेंट में किस तरह का शब्द प्रयोग करना है, किस तरह का भाषा प्रयोग करना है, उसका अभ्यास होता रहेगा. किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ने के लिए निरंतर अभ्यास सबसे ज्यादा जरूरी है.

5. कल्पना शक्ति का विकास करें

एक Writer तभी बेहतर लेख लिख सकता है, जब उसके पास कल्पना शक्ति विकसित होता है. अपने कल्पना के आधार पर कहानी में पात्र और उसके विचारों को उत्पन्न करते हैं.

कल्पना शक्ति को विकसित करने का सबसे बेहतर तरीका है, कि दूसरों के द्वारा लिखे हुए कहानी को ज्यादा से ज्यादा पढ़ें. आपके अंदर जो भी विचार आते हैं उसको अपने कंटेंट में व्यक्त करें.

6. लेखन शैली बेहतर हो

एक Writer को अपनी लेखन शैली बेहतर बनाने चाहिए. क्योंकि कोई भी व्‍यक्ति किसी भी लेख को पढ़ते समय एक लेखक के द्वारा लिखे हुए भाषा उसके विचार उसके शैली को ही ज्यादा देखते हैं. किस शब्द को किस जगह प्रयोग करना है, बेहतर भाषा शैली की जानकारी के बाद ही कर सकते हैं.

7. यूनीक कंटेंट लिखें

जब भी कोई कहानी लिखे उपन्यास लिखते हैं उसको दूसरे के लिखे हुए लेख से अलग लिखें, तभी लोग ज्यादा पढ़ना पसंद करेंगे. अक्सर कई फिल्म या सिरीयल भी हम देखते हैं जो कि उसमें अलग-अलग कहानी होता है, वह फिल्मWriterके द्वारा लिखा हुआ कहानी होता है.

कभी-कभी एक ही जैसा मिलता-जुलता कहानी लेख फिल्म सीरियल आदि रहता है तो उसे लोग देखना भी पसंद नहीं करते हैं. इसलिए जो भी लिखे वह यूनिक दूसरों से अलग और बेहतर क्वालिटी का होना चाहिए.

लेखक के प्रकार

लेखक उसे कहते हैं जोकि विभिन्न शैलियों के आधार पर अपने शब्दों को लेख के द्वारा व्यक्त करें. Writer कई तरह के हो सकते हैं जैसे की कहानी, कविता, उपन्यास, निबंध, फिल्म या सीरियल की कहानी, न्यूज आदि.

एक लेखक का कला उसका शब्द और भाषा पर अच्छे तरीके से पकड़ होता है. एक लेखक रचनात्मक तरीके से अपनी कल्पना शक्ति के आधार पर लोगों के मनोरंजन करने के लिए बेहतर कहानी लिखते हैं. लेखक कई प्रकार के होते हैं

  • कंटेंट राइटर 
  • कवि 
  • लेखक 
  • पुस्तक लेखक 
  • कहानी लेखक 
  • उपन्यासकार 
  • न्यूज़ राइटर 
  • निबंधकार 
  • फिल्म राइटर 
  • ब्लॉगर

1. कविता लेखक

कई लोग अपने विचारों को एक शायरी के द्वारा या कविता के द्वारा व्यक्त करते हैं, उन्हें कविता लेखक कहा जाता है. एक Poem Writer छोटे बच्चों के लिए भी Poem लिखते हैं.

कविता लेखक के रूप में भी बेहतर कैरियर बना सकते हैं. भारत में कई प्रसिद्ध कवि हुए हैं जिनकी कविताएं आज भी हमारी पाठ्यपुस्तक में पढ़ाया जाता है या लोग ऐसे भी पढ़ना पसंद करते हैं. सूरदास, कबीर दास, रहीम, विद्यापति आदि प्रसिद्ध कवि भारतीय हिंदी साहित्य जगत में हुए हैं.

2. पुस्तक लेखक

पुस्तक लेखक को इंग्लिश में बुक राइटर कहा जाता है. बुक राइटर उन्हें कहते हैं जो कि किसी किताब को लिखते हैं. बुक Writer के द्वारा छोटे बच्चों के कविता का किताब, कहानी का किताब या किसी भी विषय का किताब लिखा जाता है.

3. Content Writer

वर्तमान समय में अपने लेखन को लोगों के सामने रखने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रचलित हो गया है. लोग वेबसाईट के द्वारा अपने विचारों को अपने लेख को लोगों के सामने रख सकते हैं. जो कंटेंट लिखते हैं उसको कंटेंट Writer कहते हैं. कंटेंट राइटिंग का कार्य हर क्षेत्र में होता है.

4. न्यूज़ राइटर

जो व्यक्ति न्यूज़ चैनल या न्यूज़पेपर के लिए अलग अलग तरीके के न्यूज़ लिखते हैं उन्हें न्यूज़ Writer का जाता है. न्यूज राइटर किसी भी खबर को बेहतर तरीके से मीडिया के सामने पूरी सच्चाई के साथ रखते हैं ताकि मीडिया वाले जो भी न्यूज़ पेपर में न्यूज़ पढ़ें या टीवी पर न्यूज़ देखें उसको अच्छे तरीके से समझ सके.

ब्‍लॉगर

जो व्यक्ति ब्लॉग लिखते हैं उन्हें ब्लॉगर कहते हैं. किसी भी विषय से संबंधित अपने वेबसाइट पर अपने विचारों को ब्लॉग के द्वारा एक ब्लॉगर व्यक्त करते हैं.

6. Film Writer

दुनिया में जितने भी फिल्म या सीरियल बनाए जाते हैं वह एक फिल्म राइटर के द्वारा लिखे हुए स्क्रिप्ट होते हैं.

राइटर की विशेषता

किसी भी Writer के द्वारा लिखे हुए कहानी, लेख, उपन्यास, कविता आदि को तभी लोग पसंद करते हैं जबकि वह दूसरों से अलग हो. एक लेखक को उसी तरह का लेख लिखना चाहिए ताकि पढ़नें के बाद लोगों का मनोरंजन हो. एक लेखक के अंदर कुछ खास विशेषता होनी चाहिए तभी पाठक उसका लिखा हुआ लेख पढ़ सकता है.

  • लिखने का अपना अलग स्टाइल होना चाहिए. 
  • अनोखी कार्यशैली को खोजने और उसे विकसित करने की कला होनी चाहिए.
  • एक लेखक को एक से अधिक भाषाओं की जानकारी होनी चाहिए.
  • जिस भाषा में राइटिंग करते हैं उस भाषा की हर एक शैली की जानकारी होनी चाहिए.
  • जो भी लिखें उसको इमानदारी से और सही तरीके से लिखें.
  • जो भी किताब, कहानी, लेख आदि लिखते हैं उसको अपने आप के जीवन से जोड़कर खुद से महसूस करके लिखें. अपने आप से जोड़कर महसूस करेंगें तभी उस कहानी को अच्छे तरीके से लिख पाएंगे.
  • एक लेखक को धैर्यवान होना चाहिए संयम रखना आवश्यक है. क्योंकि एक लेख या किताब लिखने से वह सफल नहीं हो सकते हैं. एक Writer के रूप में कैरियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तभी वह आगे जाकर सफलता हासिल कर सकते हैं.
  • सही शब्दों का चयन करें और अपने बातों को दूसरों के सामने अच्छे तरीके से समझाने की कोशिश करें.
  • सरल भाषा शैली में अगर राइटिंग करते हैं, लोगों के आम बोलचाल की भाषा में लिखते हैं तो पाठक बहुत जल्द समझते हैं.

Writer के रूप में कैरियर स्कोप

अगर आप राइटिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसमें भी बेहतर कैरियर स्कोप है. किसी पत्रिका न्यूज़पेपर आदि में छोटे-छोटे कहानी लिखकर भी भेज सकते हैं.

उसके बदले में पैसा भी मिलता है. वैसे आज के समय में सबसे ज्यादा कंटेंट राइटर के क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन कई प्लेटफार्म है, जहां पर कंटेंट Writer के एक कंटेंट के बदले में बेहतर कमाई होता है.

Writer Kaise Bane 2

फ्रीलांसर के माध्यम से कंटेंट राइटर का जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं. वैसे एक लेखक के रूप में और भी कई क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं.राइटर का एक ऐसा पेशा है जिसमें जितना ही ज्यादा एक्सपीरियंस बढ़ता है उतना ही ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं.

अगर कोई उपन्यास लिखते हैं या कहानी का किताब लिखते हैं तो लोग जितना ही ज्यादा पसंद करेंगे उतना ही ज्यादा कमाई होगा. राइटर क्षेत्र में कई कैरियर स्कोप है.

  • कंटेंट राइटर
  • स्क्रिप्ट राइटर
  • लेखक
  • न्यूज़ रिपोर्टर
  • टेक्निकल राइटर
  • एडवरटाइजिंग एजेंसी

भारत के प्रसिद्ध लेखक

भारत में कई प्रसिद्ध लेखक लेखिका,कवि, कवियित्री हुए हैं जिनका लिखा हुआ कहानी कविता निबंध आज भी ज्यादा लोग पढ़ना पसंद करते हैं. कई लेखकों के द्वारा लिखे हुए कहानी पर फिल्म बनाए गए हैं, जो की फिल्म सुपरहिट हुए हैं. भारत के प्रसिद्ध लेखक और कवि का नाम है

  • मुंशी प्रेमचंद 
  • फणीश्वर नाथ रेणु 
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी 
  • महादेवी वर्मा 
  • सुभद्रा कुमारी चौहान 
  • कबीर दास 
  • तुलसीदास 
  • अरुंधति राय 
  • जावेद अख्तर
  • चेतन भगत 
  • गुलजार

आज के समय में लेख कहानी या कविता जो भी लिखते हैं उसका प्रचार करने के लिए लोगों के पास पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक बेहतर प्लेटफार्म है.

सोशल मीडिया में फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, लिंकडइन आदि है, जिस पर अपने लिखे हुए किसी भी तरह के कंटेंट को शेयर कर सकते हैं. वहां पर लोग जितना ज्यादा पढ़ेंगे उतना ही ज्यादा प्रचारित और प्रसारित होगा.

इसे भी पढ़ें

सारांश

Writer Kaise Bane  राइटिंग किसी संगठन के लिए पत्र-पत्रिका न्यूज़ आदि किसी भी क्षेत्र में कर सकते हैं, तो बेहतर राइटर के रूप में उभर सकते हैं. फ्रीलांसिंग  के माध्यम से अगर कंटेंट राइटिंग का जॉब प्राप्त करते हैं तो उसमें बेहतर कमाई भी कर सकते हैं.

किसी दूसरे व्यक्ति के ब्लॉग वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर सेल करते हैं तो उसके बदले में भी बेहतर कमाई हो सकता है. या अपना खुद का ब्लॉग वेबसाइट बनाकर ब्लॉग लिखकर भी कमाई कर सकते हैं. 

इस लेख में राइटर कैसे बने लेखक कैसे बने लेखक बनने के लिए महत्वपूर्ण गुण क्या होना चाहिए से संबंधित जानकारी दी गई है अगर इस लेख से जुड़े किसी तरह का सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर अपना सुझाव जरूर बताएं.

Leave a Comment