रेलवे में टीटी कैसे बनते हैं 2024

टीटी कैसे बने? भारतीय रेलवे डिपार्टमेंट में हर साल कई रिक्वायरमेंट निकालते हैं. जिसमें टीटी पद के लिए भी भर्ती निकालता है. आजकल कई युवा वर्ग होंगे, जोकि रेलवे में टीटीई बनना चाहते होंगे. क्योंकि यह पद एक बेहतर है इजिसमें रुतबा के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी प्राप्त होगी. साथ ही एक टीटी को कई तरह की सुविधाएं भी रेल नेटवर्क के तरफ से प्राप्त होगी.

भारत में रेल से जब यात्री सफर करते हैं, तो उनकी हर तरह की सुख सुविधाओं की जिम्मेदारी टीटीई पर रहती है. कौन यात्री टिकट के साथ ट्रेन में चढ़ा है. उसका जांच करना टीटी का काम है. रेलवे द्वारा टीटीई का तैनाती रेल में सफर करने वाले हर एक यात्री के सुविधा को देखने और उन्हें किसी भी तरह का नुकसान से बचाने के लिए किया जाता है.

टीटी कैसे बने

रेलवे डिपार्टमेंट में अगर टीटी का नौकरी करना चाहते होंगे, तो सबसे पहले उम्मीदवार को रेल नेटवर्क द्वारा जो भी नोटिफिकेशन निकलेगा, उसकी जानकारी प्राप्त करना चाहिए. रेलवे द्वारा जो भी भर्ती निकलता है उसका नोटिफिकेशन हमेशा मुहैया कराया जाता है.

इसलिए जिस उम्‍मीदवार को इस नौकरी के प्रति आकर्षण होगा उन्हें समय-समय से जानकारी भी रखना चाहिए. इसके साथ ही इसमें कितनी पढ़ाई करनी आवश्यक होगी, इसकी भी जानकारी रखना चाहिए.

tt kaise bane - टीटी कैसे बने

1. ट्वेल्थ पास करें

टीटीई नौकरी के लिए सबसे पहले 10th किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं पास करना जरूरी है. 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके बाद रेलवे डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन द्वारा टीटी के लिए आवेदन कर सकते हैं पायलट कैसे बने

2.नोटिफिकेशन की जानकारी

समय समय से भारतीय रेलवे का जो 17 जोन आरआरबी हैं. उसके द्वारा इसमें जिस पदों के लिए भर्ती होता है. उसका नोटिफिकेशन जारी किया जाता हैं. यह नोटिफिकेशन रेल संचालन के ऑफिशियल वेबसाइट पर या रोजगार समाचार पत्र में निकाला जाता हैं.

अगर किसी उम्मीदवार को इस नौकरी की जानकारी प्राप्त करना हो, तो उन्हें समय-समय से रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट या रोजगार समाचार पत्र से जानकारी प्राप्त करते रहना चाहिए. जब भी नोटिफिकेशन निकले उसमें योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकेंगे.

3. टीटी के लिए अप्लाई करें

टीटी पद के लिए जब नोटिफिकेशन बाद आवेदन कर सकते हैं. आरआरबी द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद निर्धारित समय अंतर्गत एग्जाम का डेट निकल जाता है.

4. एग्जाम क्लियर करें

उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन द्वारा आवेदन करने के बाद रेल नेटवर्क द्वारा एग्जाम लिया जाता है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा. इस परीक्षा में अगर पास कर जाएंगे, तो इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट आदि एग्जाम लिया जाएगा.

इस एग्जाम के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. क्योंकि इसमें गणित, जनरल नॉलेज, रिजनिंग, करंट अफेयर्स आदि विषयों से ही क्वेश्चन पूछे जाते हैं. अगर इन सभी सब्जेक्ट का अच्छे से तैयारी कर लें1गे, तो हर तरह की जानकारी प्राप्त होती है,

तो इस परीक्षा को आसानी से क्लियर भी कर पाएंगे. जब सभी चरण पास कर जाएंगे, तो नियुक्ति लेकर टीटी बने. पहले कुछ दिनों के लिए किसी रेलवे स्टेशन या किसी ट्रेन में ट्रेनिंग दिया जाएगा पायलट कैसे बने

टीटीई का फुल फॉर्म क्या होता है

इंडियन रेलवे ट्रेफिक सर्विस के अंडर में टीटीई का पद होता है. इसीलिए इसके अंतर्गत ही टीटीई कार्य करते हैं. टीटीई का फुल फॉर्म Travelling Ticket Examiner है. इसे हिंदी में यात्रा टिकट परीक्षक कहा जाता है. यह ट्रेन का टिकट कंडक्टर के रूप में होते हैं, जो कि रेल में यात्रा करने वाले यात्री की टिकट का जांच करते हैं. इसीलिए इन्हें यात्रा टिकट परीक्षक के रूप में जानते हैं.

टीटीई के लिए योग्यता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं किसी भी विषय से पास करना अनिवार्य हैं.
  • 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए.
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होने चाहिए.
  • उम्मीदवार का उम्र 18 साल से 30 साल तक होना अनिवार्य हैं.
  • एससी एसटी और ओबीसी कैटेगरी के जो भी उम्मीदवार हैं, उनके लिए उम्र सीमा में कुछ छूट मिलता है.
  • टीटीई आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आंखों की दृष्टि सही होनी चाहिए.
  • आंखों की दूर दृष्टि और नजदीक दृष्टि दोनों में थोड़ा भी कोई परेशानी अगर होगी, तो इस नौकरी के लिए उम्मीदवार को योग्‍य नहीं माना जाता है.
  • अगर कोई उम्मीदवार डिप्लोमा या अन्य कोई डिग्री प्राप्त किये है, तो भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

टीटीई पद के लिए चयन प्रक्रिया

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा टीटी या किसी भी पद का खाली पड़ा स्थान भरने के लिए एग्जाम आयोजित होता है. यह पद ग्रुप सी के अंतर्गत आता है. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा कई चरणों में आयोजित किया जाता है. जिसके बाद उत्‍तीर्ण हुए उम्मीदवार को उनके संबंधित पद के लिए नियुक्ति दी जाती है.

1. लिखित परीक्षा

सबसे पहले इसमें लिखित परीक्षा का आयोजन होता हैं. जिसमें 150 प्रश्न होते हैं. इन प्रश्नों का अंक भी 150 ही होता है. इस एग्जाम में सामान्य ज्ञान, मैथ, इंग्लिश, करंट अफेयर्स, रेलवे, रिजनिंग आदि सब्जेक्ट से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं. इसमें खासकर टेंथ के मैथ से संबंधित क्वेश्चन आते हैं. इसलिए इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए उम्मीदवार को टेंथ और 12वीं का सभी मैथ का रिवाइज कर लेना चाहिए.

2. इंटरव्यू एग्जाम

इंटरव्यू को हिंदी में साक्षात्कार कहते है. जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं, उन्हें ही इंटरव्यू परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है. इंटरव्यू में हर एक कैंडिडेट का मानसिक क्षमता का आकलन किया जाता है.

3. मेडिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू एग्जाम में पास होने के बाद ही कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट होता है. मेडिकल टेस्ट में हर एक उम्मीदवार के आंखों और उनके हर एक अंग का जांच किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट में आंखों की दृष्टि का क्षमता दूर दृष्टि या नजदीक दृष्टि बिना ग्‍लासेज के सही होना चाहिए.

इस एग्जाम में पास होकर संबंधित पद के लिए कैंडिडेट को नियुक्ति मिल जाती हैं.  पहले उन्हें कुछ दिनों के लिए ट्रेनिंग दी जाती हैं. स्टेशन पर या किसी खास ट्रेन में ही ट्रेनिंग दिया जाएगा. ट्रेनिंग पूरा करके टीटी का जो भी कार्य होता होगा, उसका शुरुआत हो जाएगा टीचर कैसे बने

तैयारी कैसे करें

  • सबसे पहले जो एग्जाम पैटर्न, सिलेबस है उसकी बेहतर जानकारी रखें.
  • टेंथ और ट्वेल्थ मैथ का अच्छे तरीके से रिवाइज करें.
  • रेलवे द्वारा जारी किए गए परीक्षा से संबंधित बुक खरीदें.
  • रेल संचालन एग्जाम का अलग-अलग बुक निकलता हैं. उस बुक में हर एक क्वेश्चन का बेहतर जानकारी रहेगा.
  • पिछले साल का जो भी क्वेश्चन पेपर होगा उसको देखकर हल करें. ताकि उस क्वेश्चन पेपर को देख कर आने वाले परीक्षा में क्वेश्चन का अनुमान लग सके.
  • अगर जरूरत पड़े तो किसी कोचिंग या इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर अच्छे तरीके से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं.
  • रीजनिंग, मैथ, सामान्य ज्ञान, इंग्लिश और रेलवे से संबंधित सब्जेक्ट का बहुत ही विशेष तरीके से तैयारी करना चाहिए. क्योंकि अधिकतर क्वेश्चन इसी सब्जेक्ट से आते हैं.
  • हर दिन अपने आप से एक रूटीन बनाकर अगर पढ़ाई करें, तो एग्जाम की तैयारी बहुत ही अच्छे से हो जाएगी.
  • सामान्य ज्ञान, करंट न्यूज़ की जानकारी रखने के लिए प्रतिदिन न्यूजपेपर पढ़ें या टीवी पर न्यूज़ देखें. जिससे हर रोज होने वाले करंट न्यूज़ की जानकारी मिल सकती है.
  • टीटी परीक्षा की तैयारी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अगर करेंगे तो अच्छे से तैयारी करें एक्टर कैसे बने

टीटी का कार्य

ट्रेन में जो भी यात्री सफर करते हैं उन्‍हें हर तरह की सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेदारी टीटी पर ही रहती है. इनका कार्य ट्रेन यात्री का टिकट चेक करना होता है. कई बार ऐसे भी यात्री ट्रेन में सफर करते हैं, जो कि टिकट नहीं लिए रहते हैं, तो उन्हें टीटी को जुर्माना भी देना पड़ता है.

अगर ट्रेन में किसी तरह का परेशानी या शिकायत हो, तो शिकायत दर्ज करने की जिम्मेदारी भी टीटी की ही होती है. अगर किसी यात्री को ट्रेन में खाने पीने का सामान आदि का जरूरत है, तो उसके लिए टीटी भी मदद कर सकते हैं.

किसी यात्री का अगर कोई सामान गुम होगा या चोरी हो जाएगा, तो उसका शिकायत दर्ज करने की जिम्मेदारी या उसके लिए कोई खास कदम उठाने की जिम्मेदारी भी टीटीई की होती हैं.

हर एक ट्रेन में सफर करने वाले यात्री का किसी तरह का नुकसान न हो या उन्हें उनके रिजर्वेशन अनुसार उनके सिट तक पहुंचाना इनका कार्य होता हैं. यात्रियों का सामान चेक करना. अगर किसी यात्री पास टिकट नही हैं तो उनसे कुछ पैसे लेकर टीटी टिकट भी बना देते हैं राइटर कैसे बने

टीटीई का सैलरी

भारतीय रेलवे द्वारा टीटीई को सातवें पे कमीशन अनुसार सैलरी दिया जाता हैं. इन्हें सैलरी के साथ-साथ और भी कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होती हैं. जिसमें डीए एचआरए और अन्य कई तरह का एलायंस प्राप्त होते हैं.

कहीं इन्हें ट्रेन में सफर करना हो या उनके परिवार को साथ जाना है, तो लिए मुफ्त ट्रेन का टिकट उपलब्ध होता है. साथ ही अगर टीटी पद से प्रमोशन होता है तो उनके सैलरी और सुविधाओं में भी वृद्धि होता है. प्रमोशन के बाद कई पद प्राप्त हो सकते हैं जैसे कि वरिष्ठ टिकट कलेक्टर, हेड टिकट कलेक्टर, टिकट निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक आदि सब इंस्पेक्टर कैसे बने

इसे भी पढें

सारांश

अक्सर हम जब ट्रेन में सफर करते हैं उस समय टीटी द्वारा टिकट चेक किया जाता है. कई बार किसी यात्री का अगर टिकट नहीं रहता है तो उन्हें कुछ जुर्माना भी भरना पड़ता है. किसी तरह की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top