Motorcycle ka avishkar kisne kiya? मोटर साइकिल का अविष्कार कब हुआ था के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें. bike यातायात का एक महत्वपूर्ण साधन बन गया हैं कहीं भी सफर करना हो तो आसानी से मोटर साइकिल से जा सकते हैं और आ सकते हैं
आजकल लगभग हर कोई के घर में एक मोटर साइकिल जरूर मिलेगा क्योंकि बहुत लोग साधन के लिए भी रखते हैं और कुछ लोग शौक के लिए भी मोटर साइकिल चलाते हैं। आजकल मोटर साइकिल के बहुत तरह की डिजाइनें भी बनी हैं और दुनिया में बहुत सारी कंपनियां भी हैं।
लेकिन सबसे ज्यादा मोटर साइकिल की कंपनी प्रचलित हैं वह हैं होंडा कंपनी. होंडा मोटर साइकल कंपनी एक जापानी कंपनी हैं जोकि आज का सबसे ज्यादा प्रचलित मोटर साइकिल की कंपनी हैं मोटर साइकिल हम लोगों के लिए यातायात का महत्वपूर्ण साधन हैं. हम लोग इस लेख में Motorcycle का आविष्कार किसने किया के बारे में जानेंगे आइए नीचे जानते हैं.
Motorcycle Ka Avishkar Kisne Kiya Tha
जब साइकिल का आविष्कार हो गया उसके बाद कई इंजीनियरों ने एक ऐसे दोपहिया वाहन का आविष्कार करना चाहते थे जो की इंजन की सहायता से चले क्योंकि साइकिल को चलाने के लिए पैंडल मारना पड़ता था
जिससे पैरों में परेशानी होती थी इसलिए इंजीनियरों ने पेट्रोलियम इंधन के द्वारा चलने वाला दोपहिया वाहन बनाने का काम शुरू किया.मोटर साइकिल का आविष्कार सबसे पहले दुनिया में गॅाटलिब डेमलर और विल्हेम मेबैक ने किया था

इन दोनों ने इस मोटर साइकिल का नाम डेमलर रीटवगेन रखा था. यह मोटर साइकिल पेट्रोल के द्वारा चलता था. हम लोग जो वर्तमान समय में मोटर साइकिल इस्तेमाल कर रहे हैं यही Motorcycle का डिजाइन उस समय बना था.
मोटर साइकिल का अविष्कार कब हुआ
सबसे पहले दुनिया में Motorcycle का आविष्कार 1885 में हुआ था मोटर साइकिल का आविष्कार गॅाटलीब डायमलर ने किया था उन्होंने मोटर साइकिल का आविष्कार अपने एक दोस्त के साथ जिनका नाम विल्हेम मेबैक के किया था.
जब उन्होंने याह Motorcycle बनाया तब उन्होंने मोटर साइकिल को खुद से ही चला कर देखा था यह मोटर साइकिल जब बन गया देखने में बहुत अच्छा था और बहुत अच्छे से चलता भी था इसके बाद पूरे दुनिया में भी मोटर साइकिल बनना शुरू हो गया.
मोटर साइकिल क्या हैं
Motorcycle एक यातायात का महत्वपूर्ण साधन हैं जो कि लोगों के आने जाने के लिए बहुत ही प्रमुख साधन बन गया हैं मोटर साइकिल पेट्रोल पर चलने वाला एक यातायात का साधन हैं
मोटर साइकिल को बाइक भी कहते हैं. साइकिल का आविष्कार होने के बाद साइकिल को चलाने में लोगों को परेशानी होता था क्योंकि उसमें मेहनत लगता था उसे पैंडल मार मार कर चलाना पड़ता था
इसी के बारे में सोचकर इंजीनियरों ने पेट्रोल के द्वारा चलने वाला मोटर साइकिल का निर्माण किया.वर्तमान समय में मोटर साइकिल हर कोई के पास जरूर होगा
क्योंकि बहुत लोग तो आने जाने के लिए भी रखते हैं लेकिन कुछ लोग शौक के लिए भी मोटर साइकिल चलाते हैं जब से Motorcycle बना उसके बाद कई तरह के डिजाइन में वर्तमान में उपलब्ध हो गया हैं.
कई मोटर साइकिलयों की कंपनियां बन गई हैं जो कि लोगों के सुविधा के अनुसार तरह-तरह के डिज़ाइन के Motorcycle बनने लगे हैं.
बाईक का अविष्कारक
Motorcycle के अविष्कारक गॅाटलीब डायमलर जर्मनी के रहने वाले थे. गॅाटलीब डायमलर को शुरू से ही इंजीनियर बनने का शौक था इसीलिए उन्होंने इंजीनियरिंग का पढ़ाई किया
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद Motorcycle के अविष्कार में लग गए इस अविष्कार में उनका साथ उनकी एक दोस्त विल्हेम मेंबैक ने दिया दोनों ने मिलकर सबसे पहले पेट्रोलियम ईंधन वाला मोटर साइकिल का आविष्कार किया.
जब गॅाटलीब डायमलर ने Motorcycle का आविष्कार किया तो उसके बाद पूरे दुनिया में कई इंजीनियरों ने भी मोटर साइकिल बनाना शुरू किया और लोगों के बीच जब मोटर साइकिल आने लगा तो लोगों के लिए एक प्रमुख साधन बन गया
जिससे कि Motorcycle का मांग भी बढ़ने लगा.दिनोंदिन मोटर साइकिल का भी बिक्री बढ़ने लगा और कई तरह के लोगों के मांग के अनुसार मोटर साइकिल का निर्माण भी होने लगा.
लोगों के जरूरत के अनुसार Motorcycle का भी निर्माण बहुत ज्यादा हो रहा हैं. भले ही मोटर साइकिल आजकल कोई भी बनाए
लेकिन सबसे पहले मोटर साइकिल बनाने का श्रेय गॅाटलीब डायमलर को ही दिया जाएगा क्योंकि उन्होंने ही सबसे पहले मोटर साइकिल बनाने के बारे में भी सोचा था.
सारांश
इस लेख में हमने मोटर साइकिल का अविष्कार किसने किया के बारे में पूरी जानकारी दी हैं अगर इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हैं तो कमेंट बक्स में टाइप करके जरूर बताएं और शेयर भी जरूर करें. अन्य अविष्कार के बारे में जानने के लिए इस लेख को विजिट करते रहें।

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।