Cycle ka Avishkar kisne kiya? साइकिल का आविष्कार कब हुआ सबसे पहले साइकिल किस तरह का बना अभी जो साइकिल हम लोग इस्तेमाल करते हैं उस तरह के Cycle ka Avishkar कब हुआ. यह सारी जानकारी इस लेख में प्राप्त करने वाले हैं इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
साइकिल का अविष्कार जब हुआ उससे पहले कहीं भी जाने आने के लिए हम लोगों के लिए जो साधन था वह बैल गाड़ी घोड़ा गाड़ी था. किसी भी जानवर के द्वारा सामान ढोने के लिए या यातायात केे साधन के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
लेकिन जब Cycle का अविष्कार हुआ उसके बाद कहीं जाने आने में पहले की अपेक्षा आसानी हो गया था हम लोग इस लेख में साइकिल का आविष्कार किसने किया Cycle ka Avishkar कब और कैसे हुआ के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे आइए नीचे जानते हैं.
साइकिल का अविष्कार किसने किया था
सबसे पहले दुनिया में लकड़ी का Cycle बनाया गया. कार्ल वॅान ड्रैस ने सबसे पहले साइकिल का अविष्कार किया कार्ल वॅान ड्रैस ने लकड़ी का साइकिल बनाया था जो कि दो पहिए वाला था
लेकिन उसने पैंडल नहीं था उसको धक्का मार के चलाया जाता था कार्ल वॅान ड्रैस जर्मनी के एक वन अधिकारी थे जिन्होंने लकड़ी का इस्तेमाल करके साइकिल का एक ढांचा तैयार किया

जिसपर सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.कार्ल वॅान ड्रैस ने Cycle का अविष्कार तो किया ही था लेकिन उसके साथ साथ उन्होंने कई तरह का सामान का भी खोज किया था.
जैसे कि स्टेनोग्राफी मशीन संगीत रिकॉर्ड करने वाला पियानो जो की कागज पर उन्होंने बनाया था और बहुत सारे बहुत उपकरणों का भी उन्होंने अविष्कार किया था.
कार्ल वॅान ड्रैस ने जो Cycle बनाया था वह बिना पैंडल का साइकिल था इसलिए उस को धक्का देकर चलाया जाता था लेकिन पैंडल वाला साइकिल का अविष्कार सबसे पहले Pierre lellement ने किया था.
जिसमें पेंडल रहता हैं उस साइकिल का आविष्कार फ्रांस के एक मैकेनिक थे Pierre lellement उन्होंने बनाया इन्होंने जो साइकिल बनाया था उसमें साइकिल के अगले पहिए में पैंडाल लगाया गया था.
पियरे लालीमेंट ने सबसे पहले पैंडाल वाला साइकिल का आविष्कार किया लेकिन वर्तमान में जो साइकिल हम लोग इस्तेमाल करते हैं उसमें पैंडाल साइकिल के बीच में रहता हैं
वह एक चेन के द्वारा दोनों पहिया एक दूसरे से कनेक्ट रहता हैं इस तरह के Cycle का अविष्कार जॉन कैंप ने किया था.
साइकिल का अविष्कार कब हुआ
दो पहिए वाला लकड़ी का Cycle जो कि बिना पैंडल वाला रहता था उस का अविष्कार सबसे पहले 12 जून 1817 में हुआ था
इस साइकिल को बनाने के बाद कार्ल वॅान ड्रैस ने इस साइकिल को 7 किलोमीटर तक चलाया था 7 किलोमीटर चलाने के लिए इस साइकिल से 1 घंटे का समय लगा था.
पहले जो साइकिल बना था वह बिना पैंडाल का था लेकिन सबसे पहले पैंडल वाला Cycle 1863 में पियरे लालीमेंट ने बनाया था जिसमें आगे के पहिए में पैंडल रहता था
लेकिन 1885 में जो Cycle बना वह वर्तमान समय में चलने वाली साइकिल का डिजाइन था इसमें दोनों पहिए के बीच में पैंडाल बनाया गया. साइकिल का अविष्कार हो गया
लेकिन लोगों के बीच इसको अभी नहीं लाया गया था इसलिए ओलिवियर बंधुओं ने मिलकर 1867 में पैंडल वाली साइकिल बेचना शुरू किया और इस साईकिल का बिक्री भी बहुत ज्यादा होने लगा था.
साइकिल का अविष्कार कैसे हुआ
जब cycle का आविष्कार नहीं हुआ था तब कहीं भी जाने आने के लिए या कोई सामान ले जाने लाने के लिए यातायात का महत्वपूर्ण साधन बैलगाड़ी घोड़ा गाड़ी था या कोई भी जानवर से जोड़ करके गाड़ी बना करके उस पर समान ढोया जाता था.
एक बार इंडोनेशिया में बहुत बड़ा ज्वालामुखी के वजह से विस्फोट हुआ था जिसमें बहुत तबाही मच गया था और बहुत सारे जानवर भी उसमें मर गए थे जिस वजह से यातायात के साधन में परेशानी होने लगी थी
इन्हीं सब परेशानी को देखते हुए कार्ल वॅान ड्रैस ने सबसे पहले लकड़ी का दो पहियों वाला एक Cycle का अविष्कार किया लेकिन उस साइकल में पैंडल नहीं लगा था जिसे की हाथों से धक्का देकर कहीं लेकर जाया जाता था.इसके बाद कई तरह के साइकिल का अविष्कार होने लगा.
भारत में साइकिल कब लाया गया
भारत में Cycle सबसे पहले अंग्रेज ही लाए थे 1910 में अंग्रेजों ने इंग्लैंड से साइकल लाकर भारत में बेचा था सबसे पहले अंग्रेजों ने 35000 साइकल भारत में लेकर आए
इसके बाद जैसे-जैसे साइकिल का मांग बढ़ने लगा उसके हिसाब से अंग्रेज इंग्लैंड से साइकिल लाकर के भारत में आयात करने लगे थे. भारत में सबसे पहले 1942 में Cycle का निर्माण शुरू हुआ मुंबई में सबसे पहले साइकिल बनाने वाली कंपनी का निर्माण किया गया जिसका नाम हिंद साइकिल था.
साइकिल के अविष्कारक
सबसे पहले Cycle बनाने वाले आविष्कारक कार्ल वॅान ड्रैस थे जो कि जर्मनी के रहने वाले थे. वह एक वन अधिकारी थे साइकिल का आविष्कार करने के साथ ही उन्होंने कई तरह के उपकरणों का भी आविष्कार किया था.
लकड़ी के Cycle का अविष्कार होने के बाद Pierre Lellement ने पैंडाल वाली साइकिल का आविष्कार किया वह फ्रांस के रहने वाले थे और पियरे लालीमेंट एक मैकेनिक थे.
सारांश
इस लेख में हम लोगों ने साइकिल का अविष्कार किसने किया साइकिल का आविष्कार कब हुआ साइकिल का अविष्कार कैसे हुआ साइकिल का आविष्कार कब और किस डिजाइन में हुआ
Cycle हमारे देश भारत में कब और किसने लाया यह सारी जानकारी हम लोगों ने प्राप्त किया हैं अगर आप लोगों को इस लेख से जुड़े कोई सवाल मन में हैं तो हमें कमेंट करके आप लोग जरूर पूछ सकते हैं.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।