व्हाट्सएप का अविष्कार किसने किया, व्हाट्सएप कहां की कंपनी हैं

Whatsapp ka avishkar kisne kiya tha? व्हाट्सएप का अविष्कार कब हुआ. यह कहां की कंपनी हैं व्हाट्सएप क्या हैं व्हाट्सएप का अविष्कार के बारे में यह सारी जानकारी हम लोग इस लेख में प्राप्त करने वाले हैं

Whatsapp हम लोगों के लिए एक बहुत ही जरूरी ऐप बन गया हैं क्योंकि किसी का भी हाल चाल लेना होता हैं तो आसानी से  इससे चैट करके किसी का भी खबर ले सकते हैं भारत में बहुत लोग व्हाट्सएप का यूज करते हैं Whatsapp लगभग हर कोई यूज करता हैं इसीलिए यह वर्तमान समय में बहुत ही पॉपुलर बन गया हैं

किसी भी अपने दोस्त रिश्तेदार या मित्रों से संपर्क करना इससे आसान हो गया हैं व्हाट्सएप का यूजर दुनिया में बहुत अधिक हैं लेकिन सबसे ज्यादा यूजर व्हाट्सएप का भारत से हैं.व्हाट्सएप पहले सिर्फ मोबाइल पर ही उपलब्ध था लेकिन अब व्हाट्सएप हम लोग लैपटॉप पर भी यूज कर सकते हैं

Whatsapp Ka Avishkar Kisne Kiya Tha 

Whatsapp एक मैसेजिंग ऐप हैं जिसका प्रयोग हम लोग इंटरनेट के जरिए करते हैं व्हाट्सएप से हम लोग किसी से भी मैसेज के द्वारा बात कर सकते हैं वीडियो कॉल कर सकते हैं और वॉइस कॉल कर सकते हैं किसी को भी किसी भी तरह का फोटो भेज सकते हैं आदि सुविधाएं हमें मिलती हैं.

इसका अविष्कार अमेरिका के दो दोस्तों ने मिलकर किया था जिनका नाम Jan koum और Brain Acton  हैं. यह दोनों दोस्त पहले याहू कंपनी में काम करते थे लेकिन उसमें से काम छोड़ने के बाद उन्होंने अपना खुद का एक ऐप बनाने का सोचा.Jan koum और Brain Acton ने जब व्हाट्सएप का अविष्कार किया।

Whatsapp ka avishkar kisne kiya tha in hindi

तो उन्होंने इस ऐप को सिर्फ आईफोन के लिए ही बनाया था लेकिन बाद में उन्होंने व्हाट्सएप को सभी एंड्राइड फोन के लिए लागू कर दिया सबसे पहले इन्होंने whatsapp.inc नाम का एक कंपनी बनाया.

उसके बाद इन्होंने Whatsapp एप बनाया इन्होंने यह व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए ही बनाया था लेकिन बाद में हर चीजों के लिए जैसे कि मैसेज फोटो भेजना हो वीडियो कॉलिंग करना हैं वीडियो भेजना हैं

वॉइस कॉल करना हो किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट या फाइल भेजना हैं आदि चीजों के लिए भी बनाया गया पहले इसको यूज करने के लिए पैसा पेड करना पड़ता था लेकिन बाद में यह एक फ्री ऐप बना दिया गया.

व्हाट्सएप का अविष्कार कब हुआ 

यह एक ऐसा मैसेजिंग एप हैं जो कि हम लोग फ्री में उसको यूज करते हैं व्हाट्सएप का अविष्कार 24 फरवरी 2009 में हुआ था व्हाट्सएप का अविष्कार अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था

दो दोस्तों ने Jan koum और Brain Acton ने बनाया था लेकिन 2014 में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने 19 बिलीयन डॉलर में खरीद लिया.वर्तमान में व्हाट्सएप का मालिक मार्क जुकरबर्ग ही हैं

यह इतना पॉपुलर हो गया हैं कि इसके दुनिया में बहुत सारे यूजर हैं सिर्फ भारत में ही व्हाट्सएप के 340 मिलियन यूजर हैं यह दुनिया में पहला नंबर पर भारत आता हैं जो कि व्हाट्सएप का सबसे ज्यादा यूजर हैं.

व्हाट्सएप कहां की कंपनी हैं

Whatsapp का अविष्कार अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था इसलिए इसको अमेरिका की कंपनी कहा जाएगा व्हाट्सएप हमें फ्री में सारी सुविधाएं देता हैं

जैसे कि वीडियो कॉल फोटो भेजना वीडियो भेजना वॉइस कॉल करना यह सारी चीज हमें इसमें उपलब्ध हैं आजकल व्हाट्सएप सभी का मनपसंद ऐप बन गया हैं.

व्हाट्सएप क्या हैं

यह एक मैसेजिंग एप हैं जिससे कि किसी के साथ भी जिसका नंबर हमारे मोबाइल में हैं हम लोग आसानी से किसी भी तरह का मैसेज भेज सकते हैं और वह मैसेज कोई दूसरा नहीं देख सकता हैं

व्हाट्सएप इंटरनेट से कनेक्ट करके हम लोग फ्री में यूज करते हैं इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता हैं व्हाट्सएप से हम लोग किसी से भी वीडियो कॉल कर सकते हैं

वॉइस कॉल कर सकते हैं किसी भी तरह का फोटो भेज सकते हैं किसी भी तरह का वीडियो भेज सकते हैं .कोई भी डॉक्यूमेंट या फाइल आसानी से भेज सकते हैं और यह सारी सुविधाएं हमें फ्री में मिलती हैं

इसको फेसबुक के खरीदने से पहले गूगल ने भी ऑफर दिया था लेकिन व्हाट्सएप को Jan koum और Brain Acton  ने नहीं बेचा और बाद में फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरीद लिया

व्हाट्सएप पर हम लोग एक महीना में लगभग 1000 मैसेज भेज सकते हैं और 1 सप्ताह में 195 मिनट तक व्हाट्सएप का इस्तेमाल व्हाट्सएप का यूजर कर सकता हैं. 

व्हाट्सएप के अविष्कारक के बारे में 

Whatsapp के अविष्कारक Jan koum और Brain Acton  ने पहले याहू कंपनी जो कि एक सर्च इंजन कंपनी हैं में काम करते थे लेकिन उसमें से नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने फेसबुक में नौकरी करने के लिए अप्लाई किया

लेकिन वहां भी उन्हें नौकरी नहीं मिला उसके बाद Jan koum और Brain Acton  ने खुद का एक कंपनी बनाने का सोचा और उन्होंने whatsapp.inc नाम से कंपनी बनाया और बाद में उन्होंने व्हाट्सएप एप बनाया.

व्हाट्सएप बहुत ही पॉपुलर होने लगा हालांकि बाद में इसको फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने खरीद लिया और वर्तमान समय में इसका मालिक मार्क जुगर बर्ग ही हैं.

सारांश 

व्हाट्सएप का अविष्कार किसने किया था व्हाट्सएप का अविष्कार कब हुआ व्हाट्सएप किस देश का कंपनी हैं व्हाट्सएप क्या हैं

यह सारी जानकारी हम लोगों ने इस लेख में प्राप्त किया Whatsapp ka avishkar kisne kiya tha से जुड़े कोई और सवाल मन में हैं तो हमें कमेंट के द्वारा आसानी से पूछ सकते हैं.

इस लेख में Whatsapp के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं आप लोगों को यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर भी जरूर करें.

Leave a Comment