शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं? सबसे पहले जो भी लोग शेयर मार्केट में पैसे लगाना चाहते हैं. उनको कुछ विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. जिसकी जानकारी हम नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे.

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं

शेयर मार्केट में पैसे अगर आप लोग लगाना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले कुछ जानकारी जरूर प्राप्त कर ले. जिससे आप आगे होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं. साथ ही शेयर मार्केट के हर बात को जानने के बाद सही समय से पैसे लगाएंगे. जिससे आपको अधिक से अधिक प्रॉफिट मिल पाएगा. शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए सबसे पहले आपको डिमैट अकाउंट खोलना होगा. उसके बाद जो भी तरीके या नियम है. उसको इस लेख में नीचे बताया गया है. जिसको आप स्टेप बाय स्टेप बहुत ही आसानी से सरल भाषा में सीख पाएंगे.

Share Market Me Paise Kaise Lagaye 
 - शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं

1. डिमैट अकाउंट खोलें

जिस तरह से बैंक में अपना खाता खोला जाता है. उसी प्रकार से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले अपना एक ट्रेडिंग खाता खोलना पड़ता है. जिसके लिए आप अपने मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं. शेयर मार्केट में कई ब्रोकरेज कंपनियां काम करती हैं. जिनके द्वारा कई बेहतर ऐप बनाए गए हैं. उन कंपनियों के ऐप के माध्यम से आप अपने मोबाइल से ट्रेडिंग खाता 5 मिनट में खोल सकते हैं. जीरोधा एक अच्छा ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म है. 

जिसका मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर से आप अपने डाउनलोड कर लें. उसके बाद उस पर अपना डिमैट अकाउंट खोले. उसके लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर होना चाहिए. खाता ओपनिंग करने के लिए आपको 200 से ₹300 लगभग चार्ज लगता है. यह घट बढ़ भी सकता है. लेकिन एक यह आपको लगभग आंकड़ा बताया गया है.

2. शेयर मार्केट की जानकारी लें

कहीं भी पैसे लगाने से पहले उसकाा कंपलीट इनफॉर्मेशन लेना चाहिए. क्योंकि सावधानी रखकर हम अपने पैसों को सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट कर सकते हैं. शेयर मार्केट एक जोखिम से भरा हुआ बाजार है. जहां पर शेयर का दाम बढ़ता और घटना रहता है. इसलिए सबसे पहले सावधानीपूर्वक इसको ए टू जेड सीखना चाहिए. उसके बाद ही आपको पैसे लगाने के बारे में प्लान करना चाहिए.

3. वित्तीय सलाहकार की मदद लें

वित्त सलाहकार वैसे लोग होते हैं. जो लंबे समय से इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में काम कर रहे होते हैं. उन लोगों के पास इस क्षेत्र का बहुत ज्यादा अनुभव होता है. इसीलिए सबसे पहले वैसे लोगों से सलाह लेना चाहिए. जो वित्तीय क्षेत्र में बेहतर अनुभव रखते हैं. वैसे सलाहकार जो कई वर्षों से निवेश बाजार में इन्वेस्टमेंट पर रिसर्च कर रहे हैं. 

उन लोगों के पास कब शेयर का वैल्यू कब गिरेगा तथा कब उसकी वैल्यू ऊपर जाएगा. किस कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए. इन्वेस्टमेंट करने का सही समय क्या है. इन सभी चीजों का वे लोग अच्छा नॉलेज रखते हैं. उनकी सहायता लेकर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने को सोच सकते हैं.

4. लॉन्ग टर्म निवेश करें

लंबे समय के अवधि के लिए जब आप शेयर खरीदते हैं. तब उस पर जोखिम कम होता है. क्योंकि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में आपको ज्यादा नुकसान की चिंता नहीं करना चाहिए. जब भी आप हिस्‍सेदार खरीदते हैं. उस समय आप किसी अच्छी कंपनी का चयन करें. जिसमें वैल्‍यू निरंतर बढ़ते रहता है. 

एक रिसर्च के आधार पर वैसी कंपनियां जिनके प्रोडक्ट में कभी भी गिरावट नहीं आता है. जैसे खाने-पीने की समान बनाने वाली जो कंपनी है. उनमें कभी भी गिरावट नहीं देखा जाता हैं. क्योंकि खाने पीने वाले वस्तुओं का डिमांड हर समय हाई रहता है. इन सभी चीजों का ध्यान रखते हुए आप कुछ बेहतर कंपनियों का चयन कर लें और उसी में आप इन्वेस्टमेंट करें. जिसमें आपको लॉन्ग टर्म का प्लानिंग करना चाहिए.

5. वैल्यूएशन पर नजर बनाए रखें

नियमित रूप से अपने शेयर का प्राइस जरूर देखना चाहिए. जिससे वैल्यूएशन का पता चलता है. कब दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुका है या फिर उसमें गिरावट हो रहा है. इन सभी चीजों का समय-समय से एनालिसिस करना जरूरी है. एक बार जब आप शेयर मार्केट में निवेश कर देते हैं. 

उसके बाद उस पर आपको नजर बना कर रखना चाहिए. जैसे ही किसी भी शेयर का वैल्यू बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. उसी समय आप प्लान कर सकते हैं कि हमें आगे बढ़ाना हैं या फिर वहीं पर सेल कर देना हैं. यह आप अच्छे से सोच विचार करके उसका फैसला कर सकते हैं.

6. एक ही कंपनी के शेयर में ज्यादा पैसे न लगाएं

एक ही तरह के जो कंपनियां होती हैं. यदि उन्हीं कंपनियों में आप ज्यादा इनवेस्टमेंट करते हैं, तो फिर यह खतरा की घंटी हो सकता है. क्योंकि देखिए कभी-कभी ऐसा होता है कि आप किसी एक ही आर्गेनाइजेशन में ज्यादा इनवेस्टमेंट कर दिए हैं. उसका अचानक शेयर पूरा गिरने लगा. तब आपका नुकसान हो सकता है. 

इसीलिए आपको अलग-अलग कंपनियों में निवेश करना चाहिए तथा अलग-अलग क्षेत्र के कंपनी का भी चयन करना चाहिए. जिससे ऐसा तो नहीं हो सकता है कि सारे क्षेत्र में एक ही बार गिरावट देखने को मिलेगा. यदि आप अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन का चयन करके और शेयर खरीदने हैं, तो आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा.

7. सही समय पर शेयर मार्केट मे पैसे लगाएं

वैसे समय का तलाश करना चाहिए. जब किसी अच्छी कंपनी का शेर का दाम घट जाता हैं. उसके लिए आप सबसे पहले प्लानिंग करके रखेंगे और अपना प्राइस सेट करके जीरोधा ऐप पर रख सकते हैं. जब किसी कंपनी का वैल्यू एक खास अमाउंट पर आता हैं. उस समय हमारा शेयर खरीदा जाना चाहिए, तो इस तरीके से जब आप प्लानिंग करके और काम करते हैं. तब कम पैसे लगाकर अच्छी कंपनी से शेयर खरीद लेंगे. इसीलिए आपको सही समय का भी ध्यान रखना चाहिए.

8. शेयर मार्केट में रणनीति निर्धारित करके पैसे लगाएं

एक ही बार करोड़पति बनने का सपना नहीं देखना चाहिए. आपको धीरे-धीरे इन्वेस्टमेंट शेयर मार्केट में करना चाहिए. सबसे पहले आप 100, ₹500 लगा करके धीरे-धीरे सभी चीजों को सीखिए. जब आपका अनुभव बढ़ाते जाएगा. तब हर महीने 1000, 2000 का इन्वेस्टमेंट करना शुरू करें. लाभ और हानि दोनों का आकलन भी करते रहें. जैसे-जैसे आपका 1 साल, 2 साल, 3 साल तक पूरी तरीके से इस चीज को बारीकी से समझ जाएंगे. तब निवेश ज्यादा करेंगे, तो आपके लिए सबसे बेस्ट होगा.

9. हमेशा रिस्क के लिए तैयार रहें

शेयर मार्केट में रिस्‍क के लिए भी हमें तैयार रहना चाहिए. क्योंकि कभी-कभी अचानक ऐसा होता है कि शेयर बाजार डाउन हो जाता है. लेकिन हम उस समय अपने आपको सही तरीके से मजबूत रखकर काम करेंगे, तो जरूर हमें आगे उसका फायदा मिलेगा. क्योंकि जब आपको लगता हैं कि हमारे शेयर का दाम गिर रहा हैं. उसी समय आपको सावधानीपूर्वक रिसर्च करना चाहिए. यह देखना चाहिए कि क्या हमारे शेयर का वैल्यू कुछ दिनों में फिर से बढ़ सकता है, तो उसका आपको आकलन करना चाहिए .

सारांश

शेयर बाजार या मार्केट में पैसे कैसे लगाएं इसको लेकर जितने भी सवाल आपके मन में आ रहे होंगे. उन सभी सवालों का जवाब ऊपर हम एक-एक करके देने का प्रयास किए हैं. जिससे आपको शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने का पूरा माजरा जरूर समझ आ गया होगा.

सवाल जवाब

Q1. 1 दिन में शेयर बाजार से कितना पैसे कमा सकते हैं?

Ans. इसका कोई निश्चित अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.

Q2. क्या मैं ₹500 से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं?

Ans. बिल्कुल आप शेयर बाजार में बहुत ही कम राशि ₹20, ₹10 से भी एक शेयर खरीदना शुरू कर पाएंगे.

Q3. क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है?

Ans. इस सवाल का जवाब आपको स्वयं ढूंढना पड़ेगा. क्योंकि यदि आपको इसकी अच्छी जानकारी है, तो आप निवेश कर सकते हैं. लेकिन आपको इन सभी चीजों का बिल्कुल कुछ पता नहीं है, तो फिर आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.

Leave a Comment